सुहवल में श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ

गाजीपुर। सुहवल गांव में आगामी दो दिसंम्बर से आयोजित विराट धनुष यज्ञ मेले से पूर्व आज से सात दिवसीय 11 कुण्डीय  श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ का भव्य शुभारंभ पूरे वैदिक मन्त्रोचार के साथ व्यास स्वामी मदन गोपाल दास जी महराज ने  किया. उसके उपरान्त  मण्डप पूजा, बेदी पूजन, 151  कुवांरी कन्याओं का पूजन किया गया उसके पश्चात कलश यात्रा संत श्री मानदास बाबा के प्रांगण से पीताम्बर धारण किए हुए हाथ में कलश लिए कन्याओं ने निकाला.

जैसा विदित हो कि हर वर्ष की तरह  इस बार भी धनुष यज्ञ मेले के पूर्व  सात दिवसीय महायज्ञ व प्रवचन का आयोजन किया जाता है. उसी के सापेक्ष में आज से संत श्री मानदास बाबा के प्रांगण में पूरे विधि विधान से इसकी शुरूआत की गई. इस कलश यात्रा में आगे आगे कलश लिए कुवांरी कन्याएं चल रही थी. पीछे हजारों की संख्या में लोगों गाजे बाजे व डीजे की भक्ति धुनों पर थिरक रहे थे, जिससे कि पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.

भागवत कथा आगामी  27 नवम्बर रविवार से प्रत्येक दिन दोपहर 1 बजे से प्रारम्भ होगी. इसके पूर्व हवन पूजन, आदि अन्य कार्यक्रम पूर्वत संचालित होते रहेंगे. यज्ञ की पूर्णाहुति व भण्डारा आगामी 3 नवम्बर शनिवार को देर शाम होगा. इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल राय, समाजसेवी मोती यादव, प्रधान प्रतिनिधि अमित पाण्डेय, रेनू राय, जिवेन्द्र नारायण शुक्ला, अमरनाथ राय, प्रभाकान्त मिश्रा, अशोक यादव, सूचित तिवारी, उपेन्द्र राय, तारा कुश्वाहा, बाऊल वर्मा, नरेन्द्र पासवान,बुलबुल राय,अजय शुक्ला,विकास राय, चुनमुन राय आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE