छड़हर मानस पाठ की समाप्ति उपरांत भव्य भंडारा का हुआ संचालन
अयोध्या धाम में श्री राम हुए प्राण प्रतिष्ठित, हर सनातनी का यह सपना हुआ पूरा
कितनी सदियां बीतने के बाद अयोध्या में रामलला को प्रतिष्ठित होते हम सबने देखा
बलिया. अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में उनके प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आज श्री राम जानकी मंदिर छड़हर पर दिन में 12:00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया.
मंदिर के व्यवस्थापक राम जानकी शिक्षण संस्थान के प्रबंधक संजय मिश्रा के सौजन्य से आयोजित इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और भगवान का जय घोष किया.
इसके पूर्व 24 घंटे से आयोजित रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति पर हवन एवं आरती का कार्यक्रम किया गया. अमृत मुहूर्त में 12:29 :8 सेकंड पर भगवान श्रीराम की आरती की गई एवं उपस्थित लोगों द्वारा जय श्रीराम का उद्घोष किया गया. तत्पश्चात आयोजित भंडारे में सायं तक हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा ने कहा कि आज का यह शुभ मुहूर्त सनातन संस्कृति का अमृत कल है आज एक नए युग का आरंभ है आज के तिथि को हजारों वर्षों तक याद रखा जाएगा.
इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक संजय मिश्रा, रिंकू दुबे, अरुण कुमार ओझा, जितेन्द्र तिवारी, राम जी चौबे, विष्णु कुमार मिश्रा, पत्रकार ओम प्रकाश पाण्डेय, दयाशंकर तिवारी, सोनी तिवारी, अतुल पाण्डेय, प्रीति पाण्डेय, सत्य प्रकाश ओझा सरोज दुबे, मनीष दुबे, राजेश दुबे, सत्येंद्र पांडे, रतनाकर दुबे, आशीष पांडे सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे.
-
बलिया से ओमप्रकाश पांडे की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/