बेल्थरारोड, संवाददाता. ज्योति इलेक्ट्रॉनिक एवं भारत वाच मोबाइल सेण्टर उधरन बाजार में आज विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर डाॅ टी एन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता का फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्रम देकर सन्त श्री सुरेश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया.
ज्ञात हो कि उधरन बाजार में आज विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर श्रीरामचरितमानस का आयोजन किया गया है. श्रीरामचरितमानस के प्रमुख वाचक विजय सिंह एवं सन्त श्री सुरेश जी द्वारा श्रीरामचरितमानस का सस्वर पाठ किया जा रहा है.
उक्त अवसर पर टी एन मिश्रा को आमंत्रित किया गया था. इस पूजन समारोह में डाॅ विद्याभूषण मिश्र,अरविंद मौर्य,प्रमोद शर्मा,विनोद शर्मा,भरत चौहान,सन्त हरिहर दास,सौरभ गुप्ता,अमन मौर्य,दीपचंद शर्मा,डाॅ सत्यनारायण चौरसिया,डाॅ महातम यादव, गुडडु गिरि,प्रदीप सिंह, रोहित यादव, दिलीप कुमार, मनोज, शिवानन्द,शिवकुमार आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई. उक्त के साथ ही विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेमरी बलिया पर बाबा विश्वकर्मा जीका पूजन हुआ.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)