दुबहर थाने में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

भजन, सुन्दरकाण्ड के बाद हुआ प्रसाद वितरण

दुबहर, बलिया. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दुबहर थाने में शुक्रवार की देर रात भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र की देखरेख में मनाया गया.

 

इस अवसर पर थाना परिसर में स्थित बजरंगबली के मंदिर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया. मध्य रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को पूरे विधि- विधान के साथ पूजा- अर्चना की गई. इस मौके पर अनेक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. साथ ही लोकगीत कलाकार राकेश गिरी ने दर्जनों भजन एवं सोहर गीत की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया.

 

इस मौके पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला, प्रधान प्रभात पांडे, प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना भारती, प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार, प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा, पूर्व प्रधान घनश्याम पांडे, उप निरीक्षक शिव कुमार पांडे, हनुमान प्रसाद, अखिलेश्वर शर्मा, इंद्रेश यादव, रामआसरे, मनोज कुमार, विमलेश पटेल, संजीव सिंह, रामसिंह, अनिल यादव, सुनील गुप्ता, बृजभान यादव, भीम यादव, नीरज यादव, शाह आलम, राजन कुमार, रजनीश कुमार, राहुल रजक, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’