खेजुरी में गूंजे श्रीअमर नाथ बाबा के जयकारे

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। पारंपरिक ढंग से इस वर्ष भी खेजुरी में श्री अमर नाथ बाबा का पूजन समारोह सुबह से ही धूम धाम से मनाया गया.

इसे भी पढ़ें – सिकन्दरपुर में निकला महावीरी झंडा जुलूस

खेजुरी में श्री अमरनाथ बाबा पूजन महोत्सव के दौरान चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
खेजुरी में श्री अमरनाथ बाबा पूजन महोत्सव के दौरान चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

 

युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

इस मौके पर हजारों भक्तों ने बाबा के दरबार मे मत्था टेका. ग्रामवासियों द्वारा निकाले गये जुलूस में क्षेत्र के सैकड़ों  युवाओं ने भाग लिया. हैरतअंगेज करतब दिखाए. इस अवसर पर समाज सेवियों सहित तेजबहादूर सिंह, सच्चितानन्द सिंह, अशोक सिंह, स्वामीनाथ यादव, नरकट यादव, मनोज सिंह, संजय यादव, अजय सिंह आदि मौजूद रहे. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर खेजुरी थानाध्यक्ष सारनाथ सिंह अपने दल-बल के साथ डटे रहे. भीड़ को नियंत्रित  करने के लिये भारी पुलिस बल तैनात है.

इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर में धूमधाम से निकला रथयात्रा जुलूस

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’