

सिकन्दरपुर (बलिया)। व्रतियों में सूर्योपासना के अर्ध्यदान को लेकर अटूट आस्था और उल्लास छा गया है. शनिवार को नहाय-खाय के साथ डाला छठ का व्रत आरंभ हो गया.
छठ व्रती महिलाओं एवं उनके परिवार के लोगों ने बाजार में पहुंचकर सेब, बड़े नीबू, अन्नास, केला, संतरा, शरीफा, अनार आदि फलो तथा दऊरी, पीतल की सूप, कोसी आदि जमकर खरीदारी की.

पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ही ज्यादा खरीदारी करते हुए देखी गई. जिनके ऊपर महंगाई का कोई भी असर दिखाई नहीं दे रहा था. वही शाम तक घाटों, तालाबों के किनारे बेदियों पर नाम लिखकर जगह पक्की कर ली गई. घरों से लेकर सड़कों तक डाला छठ माता की आराधना के गीत बजने लगे. बाजार में सूप दऊरी की खरीद के लिए भीड़ लगी रही. गन्ने के बीच बेदियों पर अखंड दीप जलाकर रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध्य दिया जाएगा. खरीदारी के लिए महिलाओं के उमड़ने से बाजार का रंग चटख हो गया.
छठ महापर्व से संबंधित बलिया लाइव की स्पेशल कवरेज के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें