सड़क पर कूड़े फैलाकर जताया दुकानदारों ने आक्रोश

बलिया : शहर में कूड़ा निस्तारण की स्थायी व्यवस्था न होने के कारण शहर के इलाकों में कूड़े का ढेर लग जाता है. चाहे वह निहोरा नगर हो या काजीपुरा. बलिया के नगर पालिका क्षेत्र में कोई डंपिंग ग्राउंड नहीं होने से शहर का यह हाल है. आखिरकार इससे तंग आकर इलाके के दुकानदारों ने सड़क पर कूड़े फैलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

गंदगी के इस आलम में लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का भी खतरा सताता रहता है. सदर अस्पताल में मरीजों की भर्ती बढ़ती जा रही है. बताया जाता है कि महावीर घाट रोड के निहोरा नगर में कूड़ा गिराने को लेकर एक पार्षद ने आपत्ति की थी. इससे दो दिनों तक शहर की खास जगहों पर कूड़े का अंबार लग गया.

मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल ने लोगों से बातचीत कर किसी तरह मामला शांत कर कूड़ा डालने पर ऐतराज जताने वालों से भी बात की. इसके बाद कूड़ा उठाना शुरू हो गया. बताते हैं कि शहर का कूड़ा नगर पालिका निहोरा नगर में गिराती है.

कूड़ा गिराने पर ऐतराज के चलते कूड़ा नहीं उठाया जा सका. अगले दिन ही नगर के स्टेशन रोड, चौक, ओक्डेनगंज चौराहा इलाकों में कूड़े का अंबार लग गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’