शोभाछपरा में महाराष्ट्र के सीएम का पुतला दहन कर जताया आक्रोश

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

महाराष्ट्र में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा रिटायर्ड नेवी ऑफिसर मदन शर्मा के साथ की गई मारपीट को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूर्व सैनिकों में शिवसेना के प्रति आक्रोश बढ़ा है. मुरली छपरा ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शोभा छपरा में इकट्ठा होकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया.

इस मौके पर देश के लिए अपने प्राणों की परवाह न करने वाले सैनिकों के साथ इस तरह के बर्बरतापूर्ण कार्य को घृणित बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की गई. साथ ही महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई. पूर्व सैनिकों का कहना था कि महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर अराजकता व शिवसैनिकों का अत्याचार बढ़ गया है. वहां लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त है. महाराष्ट्र सरकार उसे नियंत्रित कर पाने में समर्थ नहीं है. बल्कि हाल ही के दिनों में कई ऐसे मामले जनता के सामने आए जिसमें महाराष्ट्र सरकार की गतिविधि पूरी तरह से संदिग्ध रही. देश को दिखाने के लिए नेवी अफसर के हमलावरों को गिरफ्तारी की नौटंकी की गई. फिर उन्हें छोड़ दिया जाता है. पुतला दहन और प्रदर्शन के दौरान पूर्व सैनिक दिलीप सिंह, संतोष सिंह, हरख यादव, त्रिलोकी सिंह, श्रीभगवान यादव, राम दर्शन सिंह, सुरेश सिंह, गिरीश सिंह, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’