

सिकंदरपुर. विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर एसएचओ राजेश कुमार यादव व चौकी प्रभारी मालदा देवेंद्र नाथ दूबे की अध्यक्षता में ग्राम सभा हरदिया जमीन में ग्रामीणों के साथ बैठक हुई. इसमेंं आचार संहिता के पालन पर जोर दिया गया. एसएचओ ने मतदान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया. अपील की कि यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी के बारे में अंदेशा हो तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस का दें. समय रहते ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. आश्वस्त किया कि शिकायत करने वाले का नाम – पता गोपनीय रखा जाएगा. बताया कि ग्राम सभा हरदिया जमीन का बूथ संख्या 62 व 63 अति संवेदनशील है. इस पर पुलिस की पैनी नजर है . कहा कि कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं मिलेगी. ग्राम प्रधान गुड्डूकन्नौजिया , पूर्व ग्राम प्रधान नीरज पांडे , लक्ष्मण पांडे , नितेश पांडे , पप्पू पांडे , जितेंद्र पांडे , सत्यप्रकाश पांडे , पप्पू तिवारी , शिवाजी पांडे , संजय , नरेन्द्र पांडे , जय प्रकाश पांडे , सूडन , विशाल , विवेक पांडे , प्रियेश पांडे , मनोज पांडे रहे.
(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)
