

बैरिया: बैरिया के विशाल मैदान में नेहरू युवा केंद्र बलिया द्वारा ब्लॉक-स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वॉलीबॉल के सेमीफाइनल मुकाबले में दोकटी ने करण छपरा को हराया. वहीं, सोनबरसा की टीम ने बहुआरा को हराया.

वहीं, कबड्डी मुकाबले में दल की नंबर वन बाबू के शिवपुर को पराजित कर सीधे फाइनल में जगह बनाई. शिवपुर ने बैरिया टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई.
फुटबॉल मुकाबले में भूसौला को पराजित कर करण छपरा ने तथा बैरिया की टीम ने मिर्जापुर को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.

आयोजन में मुरली छपरा ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार, नंदिनी सिंह, बैरिया ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक आनंदपाल और चांदनी का मुख्य योगदान रहा.

कार्यक्रम में दुबहर ब्लॉक के स्वयंसेवक नितेश पाठक, गड़वार ब्लाक की स्वयं सेविका शालू सिंह और स्वयंसेवक अमित गौतम उपस्थित थे.

मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश यादव रहे. विशिष्ट अतिथि वार्ड नंबर 4 के जिला पंचायत प्रत्याशी राजीव यादव और वार्ड 3 से जिला पंचायत प्रत्याशी अमित कुमार पांडे थे.

आयोजन की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने किया. संचालन विकासखंड सोहाव के स्वयंसेवक अभिषेक राय ने किया.