सहतवार (बलिया)। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा महात्पालेश्वर नाथ मन्दिर कमेटी के तत्वाधान में भोले बाबा का बरात निकाली गई. जो कस्बा क्षेत्र के नगर पंचायत पुलिस चौकी से होते हुए गुजरी. बाबा के जयकारे से पूरा नगर गुजमांन हो उठा. ऐसा प्रतीक हो रहा था जैसे इद्रासन से परियों का समूह पुष्प की वर्षा कर रहा हो. बाबा की बरात के साथ साथ ब्रह्मा, विष्णु, नारद जी व सभी देवतागण, भूत, बैताल, कोढ़ी, लंगड़े, सांप, बिच्छू का मुखौटा पहने झांकी बरात के साथ चल रही थी.
शिव बारात पुलिस चौकी से होते दुर्गा मन्दिर होते हुए नीरज सिंह गुडडू के द्वार पर पहुंचा. जहाँ पूर्वचैरमैन स्वर्ण प्रभा सिंह व उनकी पुत्र वधू नगर पंचायत चैरमैन सरिता सिंह अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन कर भोले बाबा आरती की. उसके बाद बरातियों को जलपान करा कर बरात में हिस्सा लिया. उसके उपरांत पूरे नगर का भम्रण करते हुये शिव मन्दिर पहुंची. जहां शिव विवाह के कार्यक्रम मे मां पार्वती यानी कन्या पक्ष से नगर पंचायत चैरमैन सरिता सिंह पूरे परिवार सहित कस्बा के भक्त गण वह भोले बाबा यानी वर पक्ष से देवी देवताओं पुजारी उमाशंकर दुबे चन्दन पान्डेय सहित पंडितो ने वैवाहिक मंन्त्रोचार द्वारा विवाह कराई. जिसमें महिलाओं ने शादी व शादी के शगुन के गीत गाकर नाचते गाते लोगो को भाव विभोर कर दिया. सारा मन्दिर परिसर गीतों से गुजंमान हो रहा था.