शिवसेना के प्रदेश संगठन मंत्री की कमान अरविन्द तिवारी को
यूपी में शिवसेना संगठन का होगा विस्तार
बलिया. उप्र में 2027 के चुनावो के मद्देनजर महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में उ प्र में शिवसेना का संगठन विस्तार शुरू किया जा रहा है, जिसकी कमान वीरभूमि महोबा के अरविन्द तिवारी को दी गयी है.
बुन्देलखण्ड सहित, पूर्वांचल और मध्य यूपी के जिलो में जमीनी पकड़ का संगठन को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा. प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर गोरखपुर, झाॕसी, अयोध्या, मथुरा, मेरठ और नोयडा, से एक साथ शारदीय नवरात्रि के पहले दिन वृहद सदस्यता अभियान की शुरूआत की जा रही है जिसमें प्रदेश में एक लाख सदस्य बनाने का प्रथम लक्ष्य रखा गया है.
प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को इस नियुक्ति के लिये आभार प्रकट किया.
-
ओमप्रकाश पांडे की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.