शेरपुर गाजीपुर की टीम ने कंसो मऊ को 15 -12, 15 – 11 से हराया

  • शहीद रामानुज स्कूल में दो दिवसीय शहीद रामानुज राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

 

रसड़ा : क्षेत्र के प्रधानपुर गांव स्थित शहीद रामानुज स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय शहीद रामानुज राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई. शेरपुर गाजीपुर की टीम ने कंसो मऊ को 15 -12, 15 – 11 से पराजित किया.

मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त हवलदार राम दरस यादव ने फीता काटने के बाद कंसो मऊ और शेरपुर गाजीपुर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता शुरू की. शेरपुर गाजीपुर की टीम ने कंसो मऊ को 15 -12 15 – 11 से हरा कर अगले चक्र में प्रवेश किया.

बनेठा गाजीपुर ने 15 – 10, 15 – 11 से सलेमपुर गाजीपुर को हराया. प्रधानपुर ने बर्रे बोझ को 15 -10, 15 – 13 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. स्कोरर अमरजीत निषाद और अनिल सिंह रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

निर्णायक टिंकू पाण्डेय और सुरेंद्र राजभर थे. उद्घोषक सुरेश तिवारी रहे. इस मौके पर रामप्रवेश यादव, ओमप्रकाश, वकील प्रसाद, लक्ष्मण राजभर, पीयूष यादव, प्रमोद यादव, डॉ अश्वनी प्रतियोगिता में सहयोग करते रहे.(तस्वीर प्रतीकात्कमक है.)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE