बैरिया(बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया में सत्र 2019-20 में शास्त्री(बीए) व आचार्य (एमए) प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अरविंद कुमार राय ने बताया कि कार्यालय से प्रवेश के लिए आवेदन पत्र दिए जा रहे हैं. इच्छुक छात्र-छात्राएँ आवेदन पत्र लेकर अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न कर आवेदन पत्र भर कर कार्य दिवस पर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच कार्यालय पर जमा कर दें.