दुबहड़(बलिया)। शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवां के प्रचार्य डॉ रामप्रकाश कुशवाहा ने बताया की वर्ष 2018-19 के लिए बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आरंभ हो चुकी है. जिसकी अंतिम तिथि 8 जुलाई है. उन्होंने संबंधित अभ्यर्थियों से विद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करने तथा उसकी प्रति विद्यालय में जमा करने की सूचना देते हुए बताया कि मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 10 जुलाई को किया जाएगा.