रसड़ा, बलिया. रसड़ा क्षेत्र के प्रधान पुर गांव के पास बखरियाडीह शहीद स्थल पर 7 सितम्बर को शहीद मेला आयोजित नहीं किया जाएगा.
इस बार शहीद रामानुज के 38वें शहादत दिवस पर कोविड-19 के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे. यह जानकारी शहीद मेला के संयोजक और प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव ने नगर स्थित एक मैरेज हाल में गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताई.
उन्होंने कहा कि 38 वर्ष पूर्व समाजिक न्याय के संघर्ष में शहीद रामानुज मानवता के सच्चे पुजारी थे. वे आज भी गरीबों, पीड़ितों, शोषितों, किसानों और मजदूरों के आदर्श है. लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते शहीद मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. केवल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के नियमों के अनुपालन के रूप में किया जाएगा.
श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि देवरिया के सांसद और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रमा पति राम त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित रहेंगे.
इस मौके पर श्याम नारायण यादव, गांधीजी, सुरेश राम, बृजेश यादव, शकील अहमद, हरेंद्र यादव, सुरेश तिवारी, डॉक्टर शीतला प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)