बलिया। बासडीहरोड थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को दिनदहाड़े किशोर के साथ युवक ने कुकर्म किया. घटना की सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें – सोडोमी का आरोपी लैब अटेंडेंट गिरफ्तार
बालक के परिजनों की मानें तो उनका बच्चा शौच करने के लिए खेत में गया था. इसी बीच पट्टीदारी में आए एक युवक ने बालक के साथ कुकर्म किया. आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक भाग गया. बालक घर लौट कर आपबीती परिजनों को बताया. पीड़ित की मां ने घटना की तहरीर पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई.
इसे भी पढ़ें – दिनदहाड़े गड़वार में किशोरी के साथ दुष्कर्म