चिलकहर में बाल दिवस पर कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

चिलकहर से गोपीनाथ चौबे

चिलकहर: पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की जयंती के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस क्रम में सुनील कुमार इंटर कालेज संवरा और एसके रॉयल ऐकेडमी संवरा के प्रांगण मे बाल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं.

 

कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि सुधीर कुमार पाण्डेय प्रबंधक चन्द्र शेखर बाबा केशव कालेज संवरा ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के तेल चित्र पर पुष्पमाला चढ़ायी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काट कर उद्घाटन किया. प्रतियोगिता में एस.के. इंटर कालेज और एसके रॉयल एकेडमी संवरा के बच्चों ने हिस्सा लिया.

विद्यालय के बच्चों ने कबड्डी, खो-खो, जलेबी रेस, उंची कूद, दौड़, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताों में भाग लिया. प्रतियोगिता में जीतने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाइ किया.

वही टीमें 15 नवम्बर को फाइनल मैच खेलेंगी.विजेता टीमों को मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरित कर कालेज स्तर के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे.

कार्यक्रम में राजीव पांडेय, मनोज कुमार, योगेंद्र तिवारी, आलोक चौबे, विजय उपाध्याय, सुर्य प्रताप सिंह , दिलीप कुमार, कृष्णा पासवान, विजय कुमार आदि अध्यापकों और कर्मचारियों की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार पाण्डेय ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE