

नगरा(बलिया)। शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र पर एक दिवसीय धरना दिया, तथा मांगो से सम्बंधित पत्रक खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह को सौपा.
धरना को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रसोइयों के चयन प्रक्रिया में नवीनीकरण को समाप्त कर स्थाई करण किया जाए. कार्यरत रसोइयों का मानदेय भुगतान तत्काल किया जाए.कहा कि रसोइयों का मानदेय उनके खाते में भेजा जाए. वक्ताओं ने मांगे न पूरी होने पर बैठक कर अगली रणनीति तय करने की चेतावनी दी. अंत मे रसोइयों ने अपनी सात सूत्रीय मांग पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह को सौंपा. धरना में रामरती, संजू देवी, पूनम, तेतरी, सोनी, धर्मावती, ज्ञानती, सुखिया, मुन्नी देवी, ललिता देवी, भागमनी, लालमती देवी सहित पांच दर्जन से अधिक रसोइया उपस्थित रहीं. अध्यक्षता पुष्पा देवी ने किया.
