राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग 10 हजार वादों का निस्तारण, 14 करोड़ धनराशि की वसूली

बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, बलिया विक़ार अहमद अंंसारी, की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय प्रांगण में किया गया.

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को सिविल, अपराधिक, राजस्व, बैंक विवाद इत्यादि के कुल 10,373 वाद निस्तारित किये गये, जिसमें कुल सैटेलमेन्ट -14,38,20,848.64/- (चौदह करोड़ अड़तीस लाख बीस हजार आठ सौ अडतालीस रूपये चौसठ पैसे) तथा मौके पर ही कुल धनराशि 2,44,10,045/- (दो करोड़ चौवालीस लाख दस हजार पैतालीस रूपये मात्र) की वसूली की गयी.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’