बैंकों में पूर्व सैनिकों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था हो

बैरिया (बलिया)। संत सुरजन बाबा के पोखरे पर रविवार को पूर्व सैनिक संगठन की मासिक बैठक हुई. जिसमें पूर्व सैनिकों ने अपने अपनी समस्याएं गिनवाई. पूर्व सैनिकों का कहना था कि बलिया में पूर्व सैनिकों के लिए बनी कैंटीन में पिछले चार माह से लिकर नहीं मिल रहा है, जबकि ग्रोसरी में भी बहुत ही कम सामान आ रहा है. सैनिकों का कहना था कि दूरदराज गांव से जाने पर कैंटीन में ढंग से बैठने की व्यवस्था नहीं है. ना ही वहां शौचालय आदि का प्रबंध है. यह हमारे साथ अन्याय है. हमें यह सुविधाएं मिलनी चाहिए. इसके लिए पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया था, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

पूर्व सैनिकों ने इसी बैठक में बैंकों में पेंशन निकालने जाने पर होने वाली असुविधाओं के बारे में भी बातें कही. उनका कहना था कि बैंकों में अगर उनके भुगतान में विलंब हो रहा है तो उनके बैठने की माकूल व्यवस्था होनी चाहिए. जो नहीं है. पूर्व सैनिकों ने बैंकों में पूर्व सैनिकों के लिए एक अलग से काउंटर खोलने की मांग की. बैठक में आए भाजपा नेता जय प्रकाश नारायण सिंह ने देश के पूर्व सैनिकों के लिए अच्छी से अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए संबंधित उच्चाधिकारियों व बैंक प्रबंधन को पत्र लिखने की बात कही. अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह की अध्यक्षता व महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्ल्यू के संचालन में चले इस मासिक बैठक में मनोज वर्मा, परशुराम ओझा, उमाशंकर ओझा, कुंज बिहारी यादव, कन्हैया शर्मा, डॉ. शिव नाथ सहित 8 दर्जन से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित रहें.