बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के किनारे खेत में सोमवार की सुबह नवजात का सिर विहीन शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सुबह गांव की कुछ छोटी बच्चियां बकरियों को चराने के लिए खेत में जा रही थीं, इसी बीच एक नवजात का सिर विहीन शव देख वह सन्न रह गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं. चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पहुंचे लोग भी यह देख अवाक हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.