युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी

Death

बलिया. बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के अमृतपाली गांव के पास स्थित विपणन गोदाम के पास मंगलवार की सुबह 18 साल के एक युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. इसकी सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गयी. देखते देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जुट गई. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार विपणन गोदाम के पास रेलवे ट्रैक के समीप लोगों ने युवक का शव देखा. युवक का चेहरा रेलवे के बोल्डर से ढका हुआ था. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई.

युवक की शिनाख्त नवनीत दुबे (18 साल) पुत्र संजय दूबे निवासी ओझवलिया थाना दुबहर के रूप में हुई. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है. इसका खुलासा करने की पुलिस जुट गई है.

(बलिया से कृष्ण कांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’