गंगा घाट के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी

गंगा घाट के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से फैली सनसनी

हल्दी, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेपुरा के दक्षिण चैन छपरा गंगा घाट के समीप बुधवार की सुबह लगभग 28 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ गंगा नदी के किनारे उमड़ पड़ी.सूचना पर थानाध्यक्ष हल्दी सुनील कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ वहां पहुंचे और शव को पानी से बाहर निकालवा।और उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उस व्यक्ति की हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिए जाने की बात कह रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग गंगा नदी में डूबने से मौत हो जाने की चर्चा कर रहे है हालांकि शव को देखने से करीब एक सप्ताह पुरानी लग रही है , जगह- जगह कुत्ते व जंगली जानवर शव को क्षतिग्रस्त कर दिये है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

व्यक्ति गोल चेहरा व दोहरा बदन का है जो हल्का हरे रंग का पूरा बांजू का शर्ट व नीले रंग का जींस पेंट पहना हुआ है जिसमे काले रंग का चमड़े का बेल्ट है.मृतक के बाएं हाथ के कलाई पर लाल रंग का दिल व माँ लिखा टैटू बना हुआ है.
शव का हाथ-पैर सीधा है।दोनो आंखे बाहर की तरफ निकली हुई है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा, शव सड़ चुका है.

जानवरों ने भी शव को क्षतिग्रस्त कर दिया है.पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम उपरांत पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सदर अस्पताल में सुरक्षित रखा जाएगा.पहचान हो जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हल्दी से आरके की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE