पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ सपा नेता बैजनाथ यादव

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व उदईछपरा (दुबेछपरा) निवासी बैजनाथ यादव का हृदयगति रुकने से बृहस्पतिवार को निधन हो गया. वे लगभग 78 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई और उनके पैतृक आवास पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वालों का तांता लग गया.

बैजनाथ यादव के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उदईछपरा घाट पर किय गया, जिसमें बैरिया विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पूर्वमंत्री व सांसद प्रत्याशी सनातन पाण्डेय, बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, महासचिव राजन कन्नौजिया, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल और सुबाष यादव, संजय यादव, नमोनारायण सिंह, जयप्रकाश यादव “मुन्ना”, मनोज सिंह, राजू सिंह, ओम प्रकाश उर्फ लालू यादव, शैलेश सिंह, राधेश्याम यादव, वीरेन्द्र यादव, दिनेश यादव, शामू ठाकुर, बादशाह यादव, अरुण यादव, सतन यादव, योगेंद्र यादव, अवधेश यादव, कामेश्वर यादव तथा ग्राम प्रधान मनोज यादव आदि प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया.

बैजनाथ यादव को मुखाग्नि उनके पुत्र गुड्डू यादव ने दिया. इस अवसर पर उपस्थित सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि बैजनाथ यादव जी के निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है. हमें और पार्टी को सदैव उनका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है. बैजनाथ यादव जी के निधन से पूरी समाजवादी पार्टी मर्माहत है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’