वरिष्ठ पत्रकार व कहानीकार विनय बिहारी सिंह को ‘नरेंद्र शास्त्री’ सम्मान

बलिया। पिछले दिनों बलिया की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ‘पहल’ ने वरिष्ठ पत्रकार व कहानीकार विनय बिहारी सिंह को नरेंद्र शास्त्री’ सम्मान से विभूषित किया.

आत्मीय और जीवंत कथाकार थे अमरकांत

विनय बिहारी सिंह इन दिनों कोलकाता के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कोलकाता स्थित अध्ययन केंद्र ‘इंस्टीट्यूट आफ मास कम्युनिकेशन’, भारतीय भाषा परिषद में अध्ययन समन्वयक के तौर पर कार्य कर रहे हैं. वे मूलत: बलिया जिले के ही सुखपुरा गांव के रहने वाले हैं. इस मौके पर बलिया के महत्वपूर्ण कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाईं. इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिकों के अलावा अधिवक्ता व पत्रकार अशोक जी, ‘पहल’ की ओर से डॉ राजेंद्र भारती, डॉ जनार्दन राय, रंगकर्मी विवेकानंद सिंह, मोहन जी श्रीवास्तव और लोकगीत गायक शैलेंद्र मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’