वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह नहीं रहे, मौत का सबब बना करेंट

रसड़ा (बलिया) | नगर के पानीटंकी इलाका निवासी वरिष्ठ  अधिवक्ता की समरसेबुल में उतरे विद्युत करेंट की जद में आऩे से बुधवार की सुबह मौत हो गयी. आस पास के लोग अधिवक्ता को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना से उनके पैतृक आवास समेत तहसील में शोक की लहर दौड़ गयी.

कोतवाली क्षेत्र के डेहरी निवासी सुरेन्द्र सिंह (60) अपने परिवार समेत नगर के पानी टंकी इलाके में आवास बनाकर रहते थे. श्री सिंह सुबह सुबह नहाने के लिए समरसेबुल स्टार्ट करने गये तो समरसेबुल में विद्युत करेंट उत्तर जाने से उसके जद में आ गए. वे वहीं गिर पड़े. घर में कोई और नहीं था. उनकी पत्नी और बच्चे मऊ इलाज के लिए गए हुये थे.

वकील साहब जब समय से कचहरी नहीं पहुंचे तो एक तहसील कर्मी दरवाजा खटखटाया. दरवाजा न खुलने पर आस पास के लोगों ने छत पर चढ़ कर देखा तो सुरेन्द्र सिंह अचेत होकर मुंह के बल गिरे पड़े थे. आस पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मृत्यु की समाचार मिलते ही गांव सहित तहसील परिसर में शोक की लहर दौड़ गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’