बैरिया (बलिया)। बलिया सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र नाथ मिश्र का बुधवार तड़के निधन हो गया. वे 62 वर्ष के थे. देवकी छपरा के मूल निवासी थे. गंभीर रूप से अस्वस्थ थे. उनका इलाज चल रहा था.
इलाज के उद्देश्य से ही वाराणसी जाते वक्त फेफना से आगे रास्ते में उन्होंने आखिरी सांस ली. बलिया लाइव टीम के अभिन्न अंग वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र नाथ मिश्र के ज्येष्ठ भ्राता थे रवींद्र नाथ मिश्र. बलिया लाइव टीम की ओर उन्हें हार्दिक श्रद्धांजलि.