जे एन सी यू में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर हुई संगोष्ठी का आयोजन

Seminar organized on Hindi Journalism Day in JNCU

जे एन सी यू में हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर हुई संगोष्ठी का आयोजन

बलिया. हिन्दी पत्रकारिता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार (29 मई) को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के क्रियान्वयन में संचार की भूमिका’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता प्रो. संजय कुमार सिंह, कुलपति, बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय शिक्षा के मंदिर हैं.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफल बनाने में हमारे शिक्षक पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ कौशल विकास पर बल दिया गया है. च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम को विश्वविद्यालय में लागू करने से विद्यार्थियों को अध्ययन में सुविधा प्राप्त होगी. हर विद्यार्थी का एकेडमिक बैंक क्रेडिट अकाउंट होने से उन्हें आज़ादी मिलेगी.
अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि संचार में केवल प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ही नहीं आते बल्कि देहभाषा और प्रत्यक्ष संवाद भी महत्त्वपूर्ण हैं. कोरोना काल में एन.ई.पी. का क्रियान्वयन आरंभ हुआ, जिसमें संचार माध्यमों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई.
विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो.जैनेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से संचार की गति अति तीव्र हो गयी है. हमें इसका सकारात्मक उपयोग करना चाहिए. कार्यक्रम में स्वागत विनय कुमार, संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव एस. एल. पाल ने किया. इस अवसर पर प्रो. साहेब दूबे, प्रो. बी. एन. पाण्डेय, प्रो. नीरजा सिंह, प्रो. आर. एन. मिश्र, डाॅ. पुष्पा मिश्रा ,डॉ प्रियंका सिंह, डॉ विनीत सिंह, डॉ अजय कुमार चौबे,आदि प्राचार्य, प्राध्यापक ट्विंकल वर्मा, पूजा सिंह, डॉ रूबी एवं पत्रकारिता विभाग के छात्र दुर्गेश कुमार सिंह, रामभगत सिंह, डॉ लाल विजय सिंह, मिथिलेश सिंह , दानिश अंसारी, जितेंद्र, अनिल वर्मा, नंदलाल, प्रवीण, वैभव आदि उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’