श्री नरहेजी कॉलेज में ‘आजाद भारत के अचूक अस्त्र’ विषयक संगोष्ठी

नगरा, बलिया.  श्री नरहेजी पीजी कॉलेज नरही में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत कॉलेज सभागार में विविध जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को आजाद भारत के अचूक अस्त्र विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह ने किया.

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए श्री नरहेजी विधि महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ बलिराम राय ने कहा कि संविधान प्रबन्धक मूल अधिकारों का  विधिवत संयोजन एवं समंजन करेंं तो हम अपने जीवन सामाजिक सरोकारों के साथ साथअपनी आजादी नहीं को भी अक्षुण बनाए रख सकते है. उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम अपने अधिकारों एवं कर्तव्यो की जानकारी रखें और उन्हें दुरुपयोग होने से बचाएं. कहा कि भारतीय संविधान उच्च नीच के भेदभाव को दुर कर सबको साथ रहने की प्रेरणा देता है. विशिष्ट वक्ता डॉ विकास राय ने कहा कि आज देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

इसी क्रम में कालेज में इस तरह के संगोष्ठी का आयोजन करना काबिले तारीफ है. कहे कि हर व्यक्ति चाहे वो पुरुष हो या महिला, उसे अपने कर्तव्य एवं अधिकारियों के बारे में जानने का हक ह. डॉ श्वेता सिंह, डॉ कृष्ण मोहन सिंह, यास्मीन बानो, सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए. अंत में प्राचार्या ने सबके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया.

(नगरा से संवाददाता संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’