

नरहीं. खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में नरहीं में आयोजित अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता के पांचवे दिन पंजाब पुलिस व कस्टम मुम्बई की टीमों ने अपने मुकाबले जीते. सोमवार को दूसरे सेमीफाइनल में दोनों टीमों का आमना सामना होगा.
रविवार को पहला मैच पंजाब पुलिस व यूनाइटेड क्लब सिवान के बीच खेला गया. मैच में उत्तर प्रदेश वाॅलीबाल एसोसिएशन के स्पोर्ट्स वेलफेयर एंड ग्रोथ कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. पंजाब पुलिस ने एकतरफा मुकाबले में सिवान को 5-0 से पराजित किया. मैच रेफरी नृपेन हल्डर, असिस्टेंट रेफरी सुकांता देबनाथ व मोहम्मद इस्माइल खान तथा फोर्थ ऑफिसियल अनिल गुलिया रहे जबकि रेफरी एसेसर की भूमिका में अब्दुल हनीफ ने निभायी.

वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में सीएजी दिल्ली व कस्टम मुम्बई की टीम का आमना सामना हुआ. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. सीएजी दिल्ली के लिए ए पोनोर 21वें व 27वें मिनट में दो गोल किए, वहीं कस्टम मुम्बई के लिए 27वें मिनट में एम डिसूजा व 90वें मिनट में शाद आलम ने गोल किया. निर्धारित समय में मुकाबला बराबरी पर रहने के बाद निर्णय ट्राइब्रेकर से हुआ. मैच रेफरी दीपक सिंघा, असिस्टेंट रेफरी प्रोसन्नजीत मण्डल, सुनील टोप्पो व फोर्थ ऑफिसियल सनातन अग्रवाल रहे.
समस्त आगन्तुकों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन क्रीड़ाधिकारी डाॅ अतुल सिन्हा ने व संचालन नीरज राय ने किया. इस दौरान उपक्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, मुकेश सबरवाल, पवन कुमार राय, रामनारायण पासवान, विनय राय, डाॅ अखिलेश राय, निरंजन राय, अमल कुंवर, शिवम राय, अवनीश राय, संतोष राय, विशाल कुमार, सरदार मोहम्मद अफजल, मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित रहे.
(नरहीं संवाददाता विश्वंभर प्रसाद गुप्त की रिपोर्ट)