
सहतवार, बलिया. क्षेत्र के ग्राम सभा चांदपुर नई बस्ती (सिंगही) से 12 दिन पहले चोरी गयी बंदूक को सहतवार पुलिस ने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में बरामद कर लिया.
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह चांदपुर नयी बस्ती के ही कोई आदमी खेत के तरफ घुमने गया था. खेत में बन्दूक पड़ी देखकर विरेन्द्र सिंह के घर सुचना दी। उनके घरवाले जाकर देखा कि यह हमारी ही बन्दूक है. उन्होंने ने इसकी सूचना सहतवार थाने के स्वतन्त्र प्रभार मुहम्मद फहीम कुरैशी को दिया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उन्होंने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर तुरन्त बन्दूक को बरामद कर ली. बारह दिन पहले चांदपुर नयी बस्ती निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र स्व भृगु नाथ सिंह की 12 बोर की एक नाली बंदूक चोरी चली गई उस समय वे अपने परिवार के साथ ग्वालियर में थे 11 सितम्बर को जब घर वापस लौटे तो देखें कि घर में बंदूक नहीं है.
उन्होंने इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी. सुचना मिलते ही सीओ बांसडीह सहतवार पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी थी.
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)