चूल्हा मिलते महिलाओं के चेहरे खिल गए

सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के हथौज गांव में सांडिल गैस एजेंसी के तत्वावधान में गैस वितरण समारोह का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें मुख्य अतिथि विनोद तिवारी ने केंद्र सरकार की उज्जवल योजना के तहत दो दर्जन महिलाओं को सिलिंडर व गैस चूल्हा प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें – साध पूरी होते ही जश्न में डूबा सिकंदरपुर

गैस चूल्हा मिलते ही महिलाओं के चेहरे खिल गए और अधिकांश के मुंह से निकला युग-युग जिय ए मोदी. मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदूषण भगाने वाला केंद्र सरकार की यह सराहनीय योजना है जिसे लाखों परिवार लाभांवित हुए हैं. महिलाओं को चूल्हा फूंकने व धुआं से निजात मिल गई है. केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार करने पर बल दिया. इस मौके पर संगम राय, अमृत राय, वकील सिंह,  शमशेर बहादुर, शैलेंद्र राय, अनिल कुमार पाठक आदि मौजूद थे. अंत में एजेंसी के प्रबंधक रवि राय ने आभार व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर में दूसरे दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE