बेल्थरारोड, बलिया. क्षेत्र पंचायत सीयर में गजियापुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद का सबसे पहला परिणाम घोषित किया गया। सोनी खातून प्रधान पद के लिए निर्वाचित घोषित की गई। इसकी घोषणा निर्वाचन अधिकारी सीबी पटेल ने की, साथ ही जीत का प्रमाण पत्र भी उन्हें प्रदान किया।
इसके अलावा जो ग्राम प्रधान पद के लिए निर्वाचित घोषित किये गए हैं उनके नाम नीचे सूची में पढ़ें।
मझौंवा सीयर-विजय शंकर राजभर, विजयी प्रत्याशी
तेन्दुआ-पतिराम यादव, विजयी प्रत्याशी
क़ुर्हा तेतरा- पूजा, विजयी प्रत्याशी
पहाड़पुर-सुरेन्द्र चौरसिया, विजयी प्रत्याशी
उधरन-जितेन्द्र कुमार गुप्ता, विजयी प्रत्याशी
रामपुर-विजय कुमार गोंड़, विजयी प्रत्याशी
कंधरापुर-कमालू, विजयी प्रत्याशी
बेल्थरा बाजार-संगीता, विजयी प्रत्याशी
इब्राहिमपट्टी-तारकेश्वर गुप्ता, विजयी प्रत्याशी
खैराखास-मंजू यादव, विजयी प्रत्याशी
सेमरी-अवधेश यादव, विजयी प्रत्याशी
मुबारक पुर-रामभवन यादव, विजयी प्रत्याशी
भिटौरा-बीर बहादुर, विजयी प्रत्याशी
कड़सर-जयप्रकाश वर्मा, विजयी प्रत्याशी
राजपुर-प्रभादेवी, विजयी प्रत्याशी
छिटिकिया-अमरनाथ गोंड़, विजयी प्रत्याशी
अतरौल चक मिल्कान-सुमेर सिंह, विजयी प्रत्याशी
जजौली-मालती सिंह, विजयी प्रत्याशी
पचमा-शमशेर, विजयी प्रत्याशी
चौकिया-उमेश चौरसिया, विजयी प्रत्याशी