पुलिस दुर्व्यवहार के खिलाफ अनशन दूसरे दिन भी

बलिया। गुरुवार को पुलिस दुर्व्यवहार के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी कांग्रेसियों द्वारा बेमियादी अनशन जारी रहा. दोपहर में जिलाध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी, सेनानी संगठन मंत्री विनोद तिवारी, जावेद कमर खां ने  सागर सिंह राहुल को माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.

वक्ताओं ने कहा कि पुलिस दुर्व्यवहार के खिलाफ बेमियादी अनशन पर बैठे सागर सिंह राहुल को कुछ होता है तो  इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला  पुलिस  प्रशासन की होगी. जिसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ेगा. सभा में मुख्य रूप से सेनानी उत्तराधिकारी  संगठन के जिलाध्यक्ष गंगा सागर सिंह, पुनीत पाठक, कौशल कुमार, प्रभुनाथ यादव ने अपने विचार रखे. संचालन जैनेन्द पाण्डेय मिण्टू ने किया एवं आभार पवन तिवारी ने ज्ञापित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’