जब्त बालू की हुई नीलामी


बलिया।
गंगा नदी के किनारे विभिन्न जगहों पर जब्त किए गए लाल बालू की नीलामी प्रक्रिया मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में की गई. इस दौरान कुल 12 जगहों में से पांच स्थलों पर रखी गई लाल बालू की ही नीलामी हो पाई. अभी भी सात जगह नीलामी होनी बाकी है. नीलामी प्रक्रिया में आए लोगों ने बताया कि इन सात जगह पर से अभी बालू लाना मुश्किल है. क्योंकि फसल बोई जाने के कारण रास्ता अवरुद्ध है. पांच जगहों पर नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई. इसमे सती घाट पर 472 घन मी, शिवपुर घाट पर 1144.60 घन मी, मुरारपट्टी में 75 घन मी., दलन छपरा (धर्मनाथ सिंह का भट्ठा) पर 61 घन मी व रामपुर कोडरहा में 158 घन मी लाल बालू की नीलामी की गई.  नीलामी के दौरान मुख्य कोषाधिकारी प्रकाश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पांडे, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवननाथ विश्वकर्मा, एसडीएम सदर निखिल टीकाराम फुंडे, खनन अधिकारी अशोक कुमार मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE