सियालदह एक्सप्रेस से फिसलकर गिरा युवक, मौत

बांसडीह (बलिया)। शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे पश्चिम बंगाल के सियालदह से आ रही सियालदह बलिया एक्सप्रेस से त्रिकालपुर गांव के सामने फिसल कर गिरने से एक युवक की मौत हो गई. उक्त युवक सुरेमनपुर स्टेशन से सहतवार जाने के लिए ट्रेन में चढ़ा था. हादसे की सूचना मिलने पर सहतवार पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर उक्त युवक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

बताया जाता है कि आसमानठोठ निवासी बालमोहन पाल (38) पुत्र स्व. शिवशंकर पाल किसी कार्यवश अपनी रिश्तेदारी में सुरेमनपुर गया था. शुक्रवार की सुबह सियालदह एक्सप्रेस से वह सुरेमनपुर से सहतवार के चला. इसी दौरान त्रिकालपुर गांव के पास  ट्रेन  पर से ही अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया. इस हादसे में घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने उसकी शिनाख्त कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. बालमोहन की मौत की खबर की जानकारी मिलते ही उसके परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’