एसडीएम ने खाद की दुकान को किया सील, दो और दुकाने निलंबित

बलिया। अधिक मूल्य पर उर्वरक बेचे जाने के आरोप में गुरुवार को तीन दुकानों को निलंबित कर दिया गया. उप जिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग ने सहतवार में आशीष खाद भंडार को सील कर दिया. साथ ही जरूरी कार्रवाई करने के लिए जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया. जिला कृषि अधिकारी विकेश पटेल भी तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. उन्होंने प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार कैलाशनाथ को निर्देश दिया कि निर्धारित दर पर ही उर्वरक की बिक्री सुनिश्चित कराएं. प्रतिदिन वितरण की सूची मुख्यालय को उपलब्ध कराते रहें.
वहीं, हनुमानगंज के उर्वरक प्रतिष्ठान न्यू दुर्गा खाद भंडार एवं जगदंबा खाद भंडार को भी अधिक मूल्य पर यूरिया बेचे जाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. कृषि अधिकारी ने एक बार फिर उर्वरक दुकानदारों को निर्देशित किया है कि उर्वरक की बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से ही करें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’