SDM ने की कोटे की दुकान की औचक जांच, रजिस्टर लाने के बहाने भागा कोटेदार, निलम्बित

बांसडीह(बलिया)। SDM बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग किसी कार्य से कोलकला के तरफ से जा रही थी. अचानक कोलकला स्थित राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान पर औचक निरीक्षण करने पहुँच गई. वहाँ पहुँचते ही भगदड़ मच गई. SDM ने कोलकला सस्ते गल्ले के दुकानदार से अभिलेख मांगा. अभिलेख ले आने गया दुकानदार ने वापस नही लौटा, छिप गया. तो उन्होंने अपने कार्यलय आकर दुकान को निलंबित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक SDM बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग सोमवार को किसी कार्यवश कोलकला के तरफ जा रही थी. भीड़ देख राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान पर रुक गई व पूछताछ करने लगी. पूछताछ के दौरान ही उन्होंने दुकान का अभिलेख मंगा तो दुकानदार सुदर्शन राम अभलेख लेने गया तो फिर वापस नही लौटा. वहां SDM को आधे घण्टे इंतजार करना पड़ा फिर अपने कार्यालय आकर उपजिलाधिकारी ने राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान को निलंबित कर दिया.SDM के इस कार्यवाई से राजकीय सस्ते के दुकानदारों में हड़कम्प मचा हुआ है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’