थाना दिवस पर एसडीएम, सीओ ने सुनी पीड़ितों की समस्या, त्वरित किया समाधान 

मामले आये आठ, चार का मौके पर निस्तारण

बांसडीह, बलिया. शनिवार को बांसडीह कोतवाली परिसर में एसडीएम दीपशिखा सिंह,और सीओ प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया. कुल आठ मामले आये जिसमे चार का मौके पर अधिकारी द्वय ने निस्तारण कर दिया.

 

अधिकतर थाना समाधान दिवस में जमीनी मामले सामने आए. जहां एसडीएम ने अपने मातहत कर्मचारियों को त्वरित हल निकालने का निर्देश दिया. वहीं साफ शब्दों में कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. शासन के मंशानुरूप कार्य होने चाहिये. लोगों की हर समस्याओं से अवगत होकर निस्तारण करना ही प्राथमिकता है.

 

पुलिस विभाग से संबंधित मामलों को सीओ प्रीति त्रिपाठी ने संज्ञान में लेकर जानकारी हासिल की. और कहा कि कोई भी समस्या आपस में मिल बैठकर निपटारा करें. मारपीट करने की कतई कोशिश न किया जाय।कानून हाथ में लेने का प्रयास एक दम नही होना चाहिए. हर समस्या का समाधान बातचीत के माध्यम से निकाला जा सकता है. कोतवाल राजीव कुमार मिश्र ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग अपेक्षित है.  ऐसे भी बांसडीह क्षेत्र की जनता बहुत समझदार है. कहा कि दो पहिया वाहनों की चोरी पर पुलिस की पैनी नजर बानी हुई है ,कार्रवाई भी हो रही है. इस दौरान तहसील क्षेत्र के सभी लेखपाल कोतवाली में परिसर में मौजूद रहे.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’