
सिकंदरपुर(बलिया)। एसडीएम सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव ने गुरुवार की दोपहर सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. सीएचसी में एसडीएम के पहुंचते ही वहां अफरा तफरी मच गई.
एसडीएम अधीक्षक एके तिवारी के चेंबर में जाकर उपस्थिति रजिस्टर की मांग किए तथा कई दिनों से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टर एके दुबे के बारे में पूछताछ किए. तत्पश्चात डिटेल लेकर दवा स्टोर में पहुंच दवाओं का जांच कर स्टॉक के बारे में जानकारी लिए.
जानकारी लेने के बाद वह डा राकिब अख्तर से पूछताछ कर संतुष्टि व्यक्त किए. बाद में उन्होंने मरीजों की संख्या और दवा के वितरण के बारे में विस्तृत जानकारी लिए. चलते चलते उपलब्ध संसाधनों में बेहतर स्वास्थ्य सेवा का निर्देश दिए.