खुद श्यामपट्ट पर बच्चों को समझाया व पूछा सवाल
बांसडीह(बलिया)। शासन द्वारा प्राथिमक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की सुबह 10 बजे उपजिलाधिकारी बांसडीह अन्नपूर्णा गर्ग ने क्षेत्र के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. सुबह से हो रही बारिश में ही उपजिलाधिकारी ने स्कूलों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक स्थिति, मध्यान्ह भोजन, शौचालय की साफ सफाई की स्थिति, माता समूह रजिस्टर, एसएमसी रजिस्टर, हैंडपम्प संचालन, विद्यालय परिसर की साफ सफ़ाई, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की स्थिति का एसडीएम ने गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया.
IAS अन्नपूर्णा गर्ग ने जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय नं. 1, कन्या प्राथमिक विद्यालय बांसडीह, प्राथमिक विद्यालय बड़ी बाजार, प्राथमिक विद्यालय नं. 02 बांसडीह का निरीक्षण किया. प्राथमिक विद्यालय नं. 1 में बच्चों से शिक्षा की गुणवत्ता को देखने के लिए सामान्य प्रश्न भी पूछे, जिसका सही उत्तर बच्चो ने दिया. मध्यान्ह भोजन लकड़ी पर बनते देख एसडीएम ने पूछा कि सिलेंडर पर खाना क्यों नहीं बनता है ? इस पर रसोइयों ने सिलेंडर नही होने की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सिलेण्डर की व्यवस्था विद्यालय प्रशासन करें. वही विद्यालय के एक कमरे में नगर पंचायत के कार्यलय के बाउंड्री वाल से पानी भर जाने की शिकायत एक अध्यापक ने किया. बाउंड्री वाल को तोड़ कर नीचे करने का आदेश नगर पंचायत कार्यालय को दिया. कन्या प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय बड़ी बाजार में बारिश से बच्चो की संख्या कम थी. मध्यान्ह भोजन की स्थित से उपजिलाधिकारी ने संतोष जताया. वही विद्यालय परिसर में साफ सफाई का निर्देश विद्यालय प्रधानाध्यापक को दिया. सभी अध्यापक निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे.
प्राथमिक विद्यालय बांसडीह नं. 2 पर 4 अध्यापको में 3 उपस्थित रहे. एक अध्यापक बीमारी के कारण अनुपस्थित थे. विद्यालय परिसर में साफ सफाई थी. मध्यान्ह भोजन की स्थिति सही रही. वर्षा के कारण 227 बच्चो में मात्र 39 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित थे. उपजिलाधिकारी ने बच्चो से शिक्षा की गुणवत्ता को देखने के लिए सवाल जबाब भी किया.