

बैरिया, बलिया. नीलम देवी महाविद्यालय धतूरी टोला में स्काउट गाइड प्रशिक्षकों के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ। इसका उद्घाटन करते हुए द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार राय ने जीवन में स्काउट गाइड के प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमें चरित्रवान बनाता है और अनुशासन सिखाता है। स्काउट गाइड के कार्यक्रमों से समाज में भाईचारा भी बढ़ता है और आज के माहौल में स्काउट गाइड कार्यक्रमों की महत्ता और भी बढ़ गई है। इससे देश प्रेम भी बढ़ता है।
इस अवसर पर स्काउट गाइड को संबोधित करने वालों में मृत्युंजय उपाध्याय, हरि कंचन सिंह,डॉक्टर सुधीर मिश्र, अमित वर्मा, अमरनाथ, प्रेम प्रकाश वर्मा, ज्ञान प्रकाश एवं सोनू सिंह मौजूद थीं। स्काउट गाइड स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)