बाइक सवार डाक कर्मी को धक्का मार भाग निकली स्कार्पियो

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा – कासिमाबाद मार्ग स्थित अखनपुरा पेट्रोल पम्प के समीप बुधवार को दोपहर तीन बजे स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार डाककर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोगों ने डाककर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.

नगरा थाना के अतरौली निवासी शेष नाथ यादव (53) अपनी बाइक से अखनपुरा पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल लेने के लिए मुड़ने वाले ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो उन्हें धक्का मारते हुए भाग निकली. डाक कर्मी शेषनाथ रसड़ा प्रधान डाकघर में एमटीए के पद पर कार्यरत हैं. डाककर्मी की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. उधर, स्कार्पियो धक्का मार कर भाग निकला.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’