तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार छात्र को मारी टक्कर, जिला अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

सहतवार, बलिया.  स्थानीय नगर पंचायत के चैनराम बाबा इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार के निकट (मोड़ पर) बुधवार की सायं 5:30 बजे के करीब सफेद कलर स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार एक नवयुवक को जोरदार धक्का मार दिया. जिससे नवयुवक बुरी तरह से घायल हो गया. आसपास के लोगों द्वारा तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायल नवयुवक को जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में नवयुवक की मौत हो गई .

इसी बीच किसी ने इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर थाने ले आई .

 

इस बीच ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर भाग गया. जब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंचे. गुरुवार की सुबह मृतक के बड़े भाई बलबीर प्रताप सिंह ने लिखित तहरीर थाने मे दे दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया.

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ही सुरहिया गांव के कृतिवीर सिंह 19 वर्ष पुत्र राणा प्रताप सिंह जयप्रभा इंटर कॉलेज बांसडीह में कक्षा 12वीं का छात्र था.

 

प्रतिदिन की तरह कृतिवीर स्कूल से घर के आने के बाद सायं के समय वह तिवारी कोचिंग सेंटर सहतवार में पढ़ता था. बुधवार के दिन कोचिंग खत्म होने के बाद सहतवार बाजार में घरेलू सामान खरीद कर चैनराम बाबा इंटर कॉलेज के रास्ते साइकिल से घर जा रहा था कि मोड़ पर ही स्कॉर्पियो द्वारा उसके साइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जबकि जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मृत्यु में हो गई. सहतवार पुलिस स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी 14 बीडब्ल्यू9921को थाने लाकर स्कॉर्पियो मालिक की तलाश कर रही है.

 

प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि टीम गठित कर दी गई है जल्द ही ड्राइवर सहित स्कॉर्पियो मालिक की गिरफ्तारी की जाएगी. मृतक छात्र अपने माता-पिता का सबसे छोटा पुत्र था तथा उससे दो बड़े भाई है. छात्र की कोई बहन नहीं है. मां कविता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. गांव वालों का कहना है कि मृतक छात्र बहुत ही सामाजिक लड़का था तथा वह अपने मोहल्ले का सबसे होनहार था.

सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट