अच्छी बारिश न होने से फसलों के झुलसने का खतरा

बलिया लाइव संवाददाता

सिकन्दरपुर (बलिया)। बारिश का अभाव इलाकाई नागरिकों पर भारी पड़ने लगा है. प्रायः सभी क्षेत्रों पर बारिश में विलम्ब दुष्प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. बारिश की कमी के चलते पानी का स्ट्रेटा नीचे  खिसक जाने से नगर के आधे से अधिक हैंडपाईप  जवाब दे चुके हैं. नागरिकों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. जबकि लोग नाना रोगों से ग्रसित हो कठिनाई झेल रहे हैं.

सिकंदरपुर के ज्यादातर इलाकों में पीने के पानी तक संकट हो गया है
सिकंदरपुर के ज्यादातर इलाकों में पीने के पानी तक संकट हो गया है

झमाझम बारिश नहीं हुई तो चारे का संकट भी गहराएगा

उधर, बारिश के अभाव में सब्जियों के पैदावार के साथ ही खरीफ की अन्य फसलों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. खेतों में फसलें तो उगी हैं, किंतु पानी के अभाव में जमीन सफेद पड़ गई है. इस वजह से बोई गई अरहर, बाजरा,  मकई, सांवा, कोदो, साठी आदि फसलों के पौधों का बढ़ाव रुक गया है. यदि शीघ्र बारिश नहीं हुई तो इन फसलों के जल जाने का खतरा है. फसलों के नष्ट हो जाने पर पशुपालकों को मवेशियों के चारे की समस्या से दो चार होना पड़ेगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’