बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। जिला नगरीय विकास अभिकरण की ओर से संचालित योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के उपघटक कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार के अंतर्गत बीपीएल कार्डधारक बेरोजगार युवक एवं युवतियों को डूडा द्वारा विभिन्न ट्रेडो ब्यूटीपार्लर, कल्चर एण्ड हेयर ड्रेसिंग, कंप्यूटर, गारमेंट मेकिंग आदि ट्रेडों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. उक्त जानकारी परियोजना निदेशक एडीएम बच्चालाल मौर्य ने दी. श्री मौर्य ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 30 जुलाई तक आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं. आवदेन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है.