कैबिनेट मंत्री ने बच्चों को किया सम्मानित

बलिया। न्यायपंचायत बसारिकपाह की क्रीड़ा प्रतियोगिता उच्च प्राथमिक विद्यालय सनाथ पांडेय के छपरा परिसर में आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने परिषदीय विद्यालयों में आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिता की सराहना की.

इसे भी पढ़ें – खेल कूद में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

khel_kud_1

इसे भी पढ़ें – लम्बी कूद में राहुल, दौड़ में अर्जुन का जलवा

खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचंद चौरसिया एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने नारद राय को बुके भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर डॉ. राजेश पांडेय, कल्याणजी चौबे, विजेता सिंह, गबरु पांडेय, राजेश पांडेय आदि मौजूद रहे. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय के समक्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय सनाथ पांडे के छपरा की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. श्रीराय ने उन्हें रुपये 2000 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके हुनर की तारीफ की. इस मौके पर अब्दुल अव्वल, विजय प्रकाश, ओम प्रकाश राय, विद्यासागर गुप्त आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – नाग पंचमी पर खेल कूद प्रतियोगिता

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’