बलिया। मिड्ढ़ा स्थित एक निजी स्कूल की वैन कमांडर के धक्के से पलट गई. बताया जाता है कि वैन में 20 के करीब बच्चे सवार थे. एएनआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर हादसे की तसवीर जारी की है. इस हादसे में सभी बच्चे सुरक्षित बचा लिए गए हैं.
School van falls into a nullah in Ballia district of Uttar Pradesh, all 20 children safely rescued. pic.twitter.com/eTRYVyZExS
— ANI UP (@ANINewsUP) August 11, 2016
मिड्ढा की स्कूली वैन छुट्टी के बाद करीब 20 बच्चों को लेकर उन्हें घर छोड़ने के लिए जा रहा था. इस बीच मुख्य सड़क पर पीछे से आ रही कमांडर जीप ने टक्कर मार दी. देखते ही देखते बच्चों से भरी वैन बगल में स्थित नहर में पलट गई. नहर में पलटते ही बच्चों के चीख पुकार सुन आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंच गए. बच्चों को किसी तरह से ग्रामीणों ने बाहर निकाला. हादसे में बच्चों समेत ड्राइवर को हल्की चोटें आई है.
इसे भी पढ़ें – डीसीएम के धक्के से बोलेरो की दिशा, यात्रियों की दशा बदल गई