शिक्षकों ने मृतक रसोइये के बच्चों को दिया 25,000 रु. का अंशदान

रेवती: रेवती थाने के तहत कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट में कार्यरत रसोइया रीना सिंह के निधन पर रेवती ब्लाक के शिक्षकों ने उनके बच्चों को 25 हजार रुपये का अंशदान दिया.

जानकारी के मुताबिक का रीना सिंह का निधन 5 अक्टूबर को इलाज के दौरान हो गया था. इससे उनके बच्चे अनामिका और दीपक बेसहारे हो गये. इस दुख की घड़ी में रेवती ब्लॉक के सभी शिक्षकों ने रसोइये के बच्चों को 25000 रुपये का अंशदान दिया. उन्होंने असहाय बच्चों को भविष्य में हर सम्भव मदद की बात कही.

इस मौके पर बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के राजेश सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह, nprc राजेश गुप्ता, प्रधानाध्यापिका रीता गुप्ता, शिक्षक राजीव मौर्य, संतोष सिंह,अनिल सिंह, राजीव सिंह, सुधीर सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, रिंकी, प्रतिभा, रोहि, आदि मौजूद रहे.

साध ही, खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय और abrc अरविंद पांडेय, प्रेम जी चौबे, दिनेश वर्मा, धर्मेंद्र ओझा आदि ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. ग्राम प्रधान मीनू सिंह ने भविष्य में उस परिवार की हर संभव मदद की बात कही.
प्रेषक:राजीव मौर्य

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’